Specialist: Astrology Science, Numerology Language: Hindi, English
देश के जाने माने ज्योतिषाचार्य एस गणेश का सम्बंध दक्षिण भारत के एक पारंपरिक हिंदू तमिल अय्यर परिवार से है। इनके पिता श्री शंकर नारायणन मद्रासी वैदिक ब्राह्मण संघ के सचिव थे। ज्योतिषाचार्य एस गणेश श्रृंगेरी मठ के पूजनीय और परम पूज्य जगद्गुरु श्री शंकराचार्य उनके गुरु हैं। ज्योतिषाचार्य एस गणेश के पास ज्योतिष विद्या का पारंपरिक और आधुनिक ज्योतिष दोनों का गहरा ज्ञान है। उन्होंने पारंपरिक ज्योतिष विद्या के प्रकाश को दूर-दूर तक ले जाने के लिए हजारों छात्रों को पढ़ाया है। श्री एस गणेश वैदिक ज्योतिष में उच्च सम्मानित नामों में से एक है। वे 42 वर्षों से अधिक समय से वैदिक ज्योतिष का अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने भाव विश्लेषण पर एक दो खंड की पुस्तक लिखी है इसके लिए उन्होंने कई प्रशंसित पत्र प्राप्त किए हैं।